
लखनऊ। विकासनगर थाना क्षेत्र में घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और नकदी बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जुलाई 2025 को सेक्टर-5 विकासनगर निवासी श्रीमती तुलसी चंद्र की तहरीर पर थाना विकासनगर में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर अभियुक्त गौतम शुक्ला (निवासी ठाकुरगंज) और रजत मिश्रा उर्फ विक्की (निवासी आशियाना) को टेढ़ी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास से दो चांदी के कड़े (बच्चे के), एक जोड़ी पायल और ₹1,440 नकद बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि उक्त नकद राशि चोरी गई अंगूठी को बेचने के बाद बची हुई रकम थी। चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP55AQ7999) भी जब्त कर ली गई है।पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी गौतम शुक्ला के खिलाफ पहले से लखनऊ के विभिन्न थानों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट और शस्त्र अधिनियम सहित 50 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं, रजत मिश्रा पर भी चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में विकासनगर थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ सर्विलांस व क्राइम ब्रांच पूर्वी जोन की टीम की भी सराहनीय भूमिका रही।