
हर्रैया (बस्ती)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में संपत्ति के लिए सुनियोजित तरीके से मां-बेटी की हत्या कर उनके शव को कमरे में तख्त पर रखकर जलने के मामले में फरार चल रहे आरोपी कौशल चंद और उनकी पत्नी रंजना उर्फ मंजली की संपत्ति को न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को नायब तहसीलदार हर्रैया शौकत अली के मौजूदगी में कप्तानगंज पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई किया।
बता दें दे की बीते 4 दिसंबर 2024 को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा का निवासी 58 वर्षीय गोदावरी देवी और उनकी 24 वर्षीय बेटी सौम्या का शव घर के कमरे में जला हुआ मिला था। संपत्ति के लालच में हुए दिल दहला देने वाली हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
मृतक गोदावरी देवी की बड़ी बेटी सरिता पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में अपने बड़े पिता कमलेश उपाध्याय उर्फ बिलोदर, सौतेले भाई करुणाकर उर्फ लल्लन, सगे भाई राजन उर्फ़ राजेश व बिलोदर के बेटे कौशल चंद, कमलेश की पत्नी शांति देवी, राजन की पत्नी शिल्पा,कौशल चंद की पत्नी और दो अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। वही कौशल चंद और उनकी पत्नी रंजना अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनके संपत्ति की कुर्की न्यायालय के आदेश के बाद की गई।