•चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही थी शराब, लोहे की पाइप के नीचे छिपाकर कर रहे थे तस्करी।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 30 लाख रुपये मूल्य की 4691 लीटर (कुल 14,484 बोतलें) अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसे हिमाचल प्रदेश में बनाकर चंडीगढ़ में बिक्री के लिए भेजा गया था और वहां से अवैध रूप से बिहार ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिनेश कुमार परमार (उम्र 45 वर्ष) और जगदीश (उम्र 36 वर्ष), निवासी ग्राम चापा नेर, थाना खांचरोद, जिला उज्जैन (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों तस्कर ट्रक में बाहर से लोहे की पाइप लादकर उसके नीचे शराब की पेटियों को वेल्डिंग के जरिए छिपाकर परिवहन करते थे। ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट (UP23BT0307) लगी थी, जबकि असली नंबर UP32VN7115 था, जो लखनऊ निवासी विनय मिश्रा के नाम पंजीकृत है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कबीरपुर क्षेत्र में एक संदिग्ध ट्रक खड़ा है जिसमें पंजाब से शराब लाकर बिहार ले जाई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया और जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई। जांच में यह भी सामने आया कि ट्रक मालिक विनय मिश्रा ने अपना वाहन एक व्यक्ति रोहतास को पंजाब भेजा था, जो वाहन वापस नहीं कर रहा था और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। रोहतास की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, जो पूरे नेटवर्क का सरगना माना जा रहा है।
तस्करी के लिए अभियुक्त सिग्नल ऐप का उपयोग करते थे, जिससे उनकी गतिविधियों को ट्रेस करना मुश्किल हो। वे फर्जी आरसी बनवाकर वाहन की पहचान भी छुपाते थे। शराब को बिहार में तीन गुना अधिक कीमत पर बेचने की योजना थी। ट्रक में इम्पीरियल ब्लू, मैकडॉवेल्स और वुड्समैन ब्रांड की शराब की बोतलें बरामद हुई हैं।
गोसाईगंज थाने में अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 353/25 के तहत भारतीय दंड संहिता व आबकारी अधिनियम की संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।इस कार्रवाई के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा टीम को ₹25,000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया है। पुलिस की इस सतर्कता से एक बड़े संगठित तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिससे बिहार में अवैध शराब की आपूर्ति पर रोक लग सकेगी।
