
बस्ती। फेक न्यूज़ व साइबर अपराध के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में थाना रुधौली जनपद बस्ती पुलिस द्वारा “साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला-13 “ का आयोजन किया गया।
आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार मय हमराह हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, हे0का0 दीनानाथ यादव, हे0का0 दीपक गोविन्द राव, का0 वेद प्रकाश पाण्डेय द्वारा विद्यालय रणबीर इंटरनेशनल स्कूल धंसा में आयोजित जागरूकता कार्यशाला में जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष उपाध्याय, शिक्षक योगेंद्र यादव, आकाश सिंह, इंद्रसेन सिंह शिक्षिका ज्योति पाण्डेय, प्रियंका पाठक, पूजा गुप्ता, सरिता मिश्रा स्वाति सिंह दिव्या मिश्रा निधी पाठक, किंजल गुप्ता व स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस दौरान उपस्थित शिक्षक शिक्षिका छात्र-छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम होंगे, जैसे अफवाहों को रोकना अफवाहों का खंडन करना सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ते हैं उनका खंडन करना। सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना। पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी किए गाइडलाइन के अनुसार डिजिटल वॉरियर्स बनाए जा रहे हैं इसके साथ-साथ साइबर क्राइम जागरूकता जिसमें खास संबंधित बातों को बताते हुए जैसे -:
- फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड
- फेसबुक/सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती
- फर्जी लोन एप
- टेलीग्राम चैनल / वर्क फ्रॉम होम फ्राड
- गुगल पर पड़े फर्जी हेल्प लाइन नंबर
- गुगल आदि सर्च इंजन की फर्जी वेबसाइट
- न्यूड वीडियो कॉल फ्राड
- फर्जी फोन कॉल फ्राड
- आनलाइन खरीददारी
- आनलाइन बिक्री
- स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन से फ्राड
- क्रेडिट कार्ड फ्राड
- SMS फारवर्डर/APK फाइल से फ्राड
- कार्ड स्कीमिंड डिवाइस / कार्ड बदलना
- चार्जिंग केबल / वाईफाई से डाटा चोरी
- फर्जी फेसबुक / सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर
- जीवन साथी / डेटिंग ऐप से फ्राड
- शहरों / गावों में घूमकर धोखाधडी
- फेक नोटिस / दस्तावेज से सावधानी
- साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल अरेस्ट
- निष्कर्ष
- क्या करें क्या न करे
23- साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930
24- थाने का सी0यू0जी0 नंबर 9454403122 आदि के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया |