
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा चौकी के सामने बुधवार को आपात स्थिति से निपटने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।
मॉक ड्रिल में पुलिस के जवानों के साथ फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सेवा और डायल 112 की टीमों ने हिस्सा लिया। अभ्यास के दौरान आपातकालीन स्थिति में बचाव और राहत के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन किया गया और नागरिकों को आवश्यक जानकारी दी गई।
इस मौके पर थाना प्रभारी शशांक शेखर राय, चौकी प्रभारी महसो अनस अख्तर, महादेवा चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद पांडेय, रखौना चौकी प्रभारी संदीप दुबे और लालगंज चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।