
लखनऊ। गाजीपुर थाना पुलिस और साइबर क्राइम सेल की संयुक्त कार्यवाही में एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। इस ऑपरेशन के दौरान कॉल सेंटर के सरगना शुभेन्द्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया है, जो देशभर के नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था।
पुलिस ने कॉल सेंटर से 53 की-पैड मोबाइल फोन, 102 वर्क डाटाशीट, एक एचपी लैपटॉप, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। पुलिस जांच में पता चला है कि इन मोबाइल नंबरों से तेलंगाना और हैदराबाद जैसे स्थानों पर कई ऑनलाइन शिकायतें दर्ज की गई हैं, जहां अभ्यर्थियों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई थी।
छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई
गाजीपुर थाना पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने गोयल प्लाजा, निकट लेखराज मेट्रो स्टेशन के एक कॉल सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान शुभेन्द्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया, जो पहले भी साइबर ठगी के मामलों में जेल जा चुका है। अभियुक्त के खिलाफ थाना गाजीपुर में धारा 318 (4) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अभियुक्त से पूछताछ का खुलासा
पूछताछ के दौरान शुभेन्द्र तिवारी ने बताया कि वह और उसके साथी आशीष व विपुल तिवारी, Monster.com, Foundit.in, Shine.com जैसी जॉब वेबसाइटों से नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों का डाटा खरीदते थे। इसके बाद, कॉल सेंटर की महिला कर्मचारियों से अभ्यर्थियों को कॉल कराया जाता था। जब कोई अभ्यर्थी नौकरी में रुचि दिखाता, तो कॉल तिवारी को ट्रांसफर कर दी जाती थी। इसके बाद, वह फर्जी एप्रूवल और रजिस्ट्रेशन लेटर के बहाने अभ्यर्थियों से अपने फर्जी बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करवा कर ठगी करते थे।
पूर्व में भी जेल जा चुका है सरगना
शुभेन्द्र तिवारी पहले भी इसी प्रकार के मामले में गाजीपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
————————————–