•दो लाख रुपये को हड़पने के लिए सेल्समैन ने रचा झूठा नाटक।
•कड़सरी गांव में शराब की दुकान से कथित लूट का मामला।
बस्ती। एसओजी, स्वाट टीम, सर्विलांस व लालगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने 48 घंटे के भीतर दो लाख रुपये लूट के सनसनीखेज मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया है। लालगंज के कड़सरी में लूट की वारदात असल में हुई ही नहीं थी। पैसों के लालच में सेल्समैन धीरेन्द्र यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम बैजीपुर थाना लालगंज ने खुद ही दो लाख रुपये की लूट की झूठी कहानी रची थी।
पुलिस ने आरोपित सेल्समैन को गिरफ्तार कर उसके पास से रुपए 1,66,950 व सीसी कैमरा संबंधित अन्य उपकरण के साथ सीसी कैमरे की डीवीडी भी बरामद कर ली है।
यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत ने बताया कि सेल्समैन ने नौ जनवरी को रात्रि में अपने मालिक श्याम कुमार निवासी रामपुर कलवारी को सूचना दी थी कि शराब की दुकान में कार सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर उसे घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इसके श्याम ने पुलिस को सूचना दी। घटना की महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई।
एएसपी ने बताया कि जब पुलिस ने सेल्समैन से घटना के बारे में पूछताछ की, तो उसके बयानों में काफी विरोधाभास मिला।
जब हमने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और तकनीकी साक्ष्य जुटाए, तो सेल्समैन की कहानी संदिग्ध लगी। कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपित सेल्समैन के खिलाफ लूट की झूठी सूचना देने, धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
आरोपित सेल्समैन ने बताया गया कि मुझे इस ठेके पर काम करते हुए दो साल से ऊपर हो गया परंतु मेरी सैलरी कम होने के कारण आर्थिक स्थिति खराब थी। जिसकी चिंता हमेशा लगी रहती थी। दुकान में चार-पांच से दिन से बिक्री के पैसे पड़े थे। जिसे देखकर मेरी नीयत खराब हुई तथा मैने इसे चुराने की योजना बनाई ।
पहले सीसी कैमरे से संबंधित कैमरा, डीवीआर, एडाप्टर, आदि सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। गल्ले में रखे रूपयों को पन्नी में रखकर दुकान के सामने ही सड़क किनारे बजड़ी-गिट्टी के ढेर में छुपाकर ऊपर से बजड़ी डाल दिया व मैनेजर को लूट हो जाने की झूठी सूचना दे दी।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वालों में एसएचओ संजय कुमार, प्रभारी एसओजी विकास यादव, प्रभारी स्वाट / सर्विलांस शेषनाथ यादव व अभिलाष प्रताप सिंह उनकी टीम शामिल रही।
