
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय लाल बहादुर मिश्रा उर्फ जय हिंद के रूप में हुई है, जो परिवार के साथ दुबौला चौराहा स्थित मकान में रहते थे। वह रविवार रात से लापता थे। सोमवार को गांव के पास स्थित खेत के बगल झाड़ियों में उनका शव एक ग्रामीण ने देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुनील कुमार गौड़ और दुबौला चौकी प्रभारी राकेश कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए। शव के पास मृतक की चप्पलें और कुछ अन्य सामान भी बरामद हुआ है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्थलीय जांच की जा चुकी है और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।