बस्ती। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना कोतवाली में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को नाइट पेट्रोलिंग और पोस्टल पार्टी ड्यूटी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसमें डायल 112, चीता और मोबाइल ड्यूटी से जुड़े कर्मियों को भी शामिल किया गया।इस दौरान सर्किल सदर के सभी थानों के लिए समन्वित दिशा-निर्देश जारी किए गए। क्षेत्राधिकारी ने रात्रि गश्त के दौरान सतर्क रहने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता और जिम्मेदारी के साथ करने के लिए प्रेरित किया।ब्रीफिंग के बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके निर्धारित क्षेत्रों में रवाना किया गया। जनपद बस्ती पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास कर रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।
