 
        बस्ती। सदर विकास खंड के महसो चौराहा स्थित स्थानीय मैरिज हाल में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार एवं चौकी प्रभारी अनस अख्तर के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति एवं साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना तथा उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान टीम द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं वीमेन पावर लाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, आपातकालीन सेवा (112), स्वास्थ्य सेवा एंबुलेंस (108), साइबर क्राइम राष्ट्रीय हेल्पलाइन एवं साइबर क्राइम पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई।
महिलाओं को घरेलू हिंसा, छेड़खानी, साइबर बुलिंग और अन्य अपराधों की स्थिति में बिना डर शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, साइबर सुरक्षा से संबंधित सावधानियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जैसे अपनी निजी जानकारी किसी से साझा न करना, सोशल मीडिया पर सतर्क रहना और संदिग्ध लिंक या कॉल से बचना।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वणिमा सिंह ने कहा कि “मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल अपराधियों पर कार्रवाई करना ही नहीं, बल्कि समाज की बेटियों को इतना सशक्त और जागरूक बनाना है कि वे किसी भी अन्याय के खिलाफ स्वयं खड़ी हो सकें।”
कार्यक्रम में एंटी रोमियो टीम के सदस्य, महिला पुलिसकर्मी, स्थानीय छात्र-छात्राएँ एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 
         
         
        