•सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 200 पुलिस कर्मी किए गए तैनात।
•मुंडेरवा चीनी मिल परिसर में शहीद किसान मेला आज।
•मेला स्थल पर लागू रहेगा रूट डाइवर्जन प्लान।
•यातायात सुचारु रखने के लिए विशेष बल तैनात।
बस्ती। शहीद किसान मेला के लिए सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। इस वर्ष मेले में आने वाले देश भर के किसानों की भारी संख्या को देखते हुए, सुरक्षा ड्यूटी की कमान पांच अलग-अलग थानों की पुलिस संभालेगी। इसके अलावा, मेला स्थल के आस-पास यातायात को सुचारु बनाए रखने और किसी भी तरह की भीड़भाड़ से बचने के लिए रूट डाइवर्जन (मार्ग परिवर्तन) भी लागू कर दिया गया है।
सुरक्षा के लिए विशेष खाका:-
शहीद किसान मेले की सुरक्षा को लेकर समूचे स्थल को पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी अलग-अलग थाना क्षेत्र के प्रभारियों को सौंपी गई है। इनके साथ 200 पुलिसकर्मी, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त, पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) और सादे कपड़ों में खुफिया विभाग के जवान भी निगरानी रखेंगे।
रूट डाइवर्जन और यातायात प्रबंधन
मेला स्थल के आस-पास प्रमुख सड़कों पर एक दिन पहले बुधवार को ही से रूट डाइवर्जन लागू कर दिया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य मेले में आने वाले वाहनों और सामान्य यातायात को अलग-अलग रखना है। मेला परिसर तक सिर्फ अधिकृत वाहन को जाने की अनुमति रहेगी। अन्य भारी और चार पहिया वाहनों का प्रवेश नहीं रहेगा। इसके लिए नो-एंट्री जोन घोषित किया गया है। रोडवेज बसों को बुधवार शाम चार बजे से शुक्रवार की सुबह दस बजे वैकल्पिक मार्ग टेमा चौराहे से गोदमवा मोड़ होकर भेजा जाएगा। अन्य भारी वाहनों को भी इसी रूट से मोड़ा जाएगा। बाहर से आने वाले किसानों के लिए अस्थायी तौर पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यहां पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और वंलंटियर तैनात रहेंगे। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी के नेतृत्व में की गई है।
-सुरक्षा और यातायात प्रबंधन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पांच थानों के पुलिस फोर्स की संयुक्त ड्यूटी से यह सुनिश्चित होगा कि मेले में आने वाला हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस करे और किसी को भी यातायात जाम का सामना न करना पड़े। इसके लिए आठ निरीक्षक, 50 उपनरीक्षक, 167 आरक्षी, 50 महिला आरक्षियों की तैनाती कर दी गई है। हम सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हैं।
: श्यामकांत, अपर पुलिस अधीक्षक, बस्ती
