
जौनपुर। शहर में जिस्मफरोशी की बढ़ती शिकायतों के मद्देनज़र पुलिस ने पालिटेक्निक चौराहे से लेकर ओलन्दगंज तक के कई होटलों में एक साथ छापेमारी की। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन होटलों में हुई इस कार्रवाई में कई संदिग्ध जोड़ों को हिरासत में लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ होटलों में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इस आधार पर पुलिस ने अचानक छापेमारी कर होटलों में ठहरे मेहमानों से पूछताछ की और कई संदिग्ध दस्तावेजों को जब्त किया। पकड़े गए जोड़ों से उनके आपसी संबंध और होटल में ठहरने का उद्देश्य पूछा जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि होटल संचालक सभी आगंतुकों की पहचान की पुष्टि करें और उनके रिकॉर्ड सुरक्षित रखें। नियमों की अनदेखी करने वाले होटलों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
पुलिस ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी छापेमारी आगे भी की जाएगी। आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।