लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 36 घंटे के भीतर घटना का सफल अनावरण करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना नगराम पुलिस और सर्विलांस टीम जोन दक्षिणी की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी अरविन्द कुमार उर्फ अरुण को अचलीखेड़ा बैराज के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की पाइप और जीन्स पैंट बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार 23 जनवरी 2026 को ग्राम गुलालखेड़ा निवासी ओम प्रकाश का शव गांव के बाहर इंदिरा नहर की पटरी के नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की मां गीता की तहरीर पर थाना नगराम में मुकदमा संख्या 15/26, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अरविन्द कुमार उर्फ अरुण की पहचान की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नहर किनारे अंडे का ठेला लगाता है। 22 जनवरी की रात मृतक अन्य लोगों के साथ वहां शराब पीने आया था और नशे की हालत में वहीं लेट गया था। पूर्व से चले आ रहे विवाद के चलते आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए घर से लोहे की पाइप लाकर मृतक को झाड़ियों में खींचा और सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ग्राम गुलालखेड़ा का निवासी है और उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना नगराम पुलिस और सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी की अहम भूमिका रही।
