बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ढाबे के काउंटर से हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए एक गैर जनपदीय अभियुक्त को चोरी की गई ₹20,000 नगद राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष परसरामपुर विश्व मोहन राय के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 32/2026, धारा 305ए व 317(2) बीएनएस से संबंधित चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त शोभित अवस्थी उर्फ भीमा पुत्र राम शंकर, निवासी ग्राम प्रिया कोडर, थाना मछरेहटा, जनपद सीतापुर, उम्र लगभग 35 वर्ष को दिनांक 31 जनवरी 2026 को समय करीब 12:50 बजे मड़ेरिया तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई ₹20,000 नगद राशि बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ढाबे के काउंटर से नगदी चोरी कर फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। गिरफ्तारी के उपरांत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष परसरामपुर विश्व मोहन राय, चौकी प्रभारी घघौआ पंकज त्यागी, कांस्टेबल सुशील कुमार मिश्रा आदि शामिल रहे।
