
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा के पास मांट पुलिस ने सोमवार रात दिल्ली की ओर से आ रही एक इंडिवर कार को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। कार के अंदर मिठाई के सात डिब्बों में छिपाकर 12 किलो 300 ग्राम सोने के आभूषण ले जाए जा रहे थे।
दिल्ली के सकरपुर निवासी विवेक गुप्ता सराफा कारोबारी हैं। देवरिया में उनके रिश्तेदार भी सराफा का काम करते हैं। पकडे गए सोने की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। पुलिस ने कार चालक विवेक गुप्ता व रमेश से सोने के बारे में जानकारी की, तो वह कुछ बता नहीं सके।
सोने से संबंधित कोई भी दस्तावेज वह नहीं दिखा सके। पुलिस की सूचना पर जीएसटी की टीम ने पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आभूषण को जब्त कर कोषागार में जमा कराया गया, वहीं पुलिस ने कार थाने में खड़ी कराकर दोनों को छोड़ दिया।