बस्ती। थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के निवासी श्री बजरंगी पुत्र मुन्नी लाल सा0 माली टोला थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती द्वारा अपने मोबाइल फोन के गुम हो जाने के संबंध में थाने पर गुमशुदगी पंजीकृत कराई गई थी। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता (CEIR पोर्टल/सर्विलांस) के माध्यम से मोबाइल फोन की तलाश की गई।
पुलिस टीम के सतत् प्रयासों के फलस्वरूप आज बुधवार को थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक बरामद कर, मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामी द्वारा पुलिस की त्वरित कार्रवाई एवं सहयोगात्मक रवैये की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। थाना पुरानी बस्ती पुलिस सदैव आमजन की सेवा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
बरामद करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हड़िया उ0नि0 संजय कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर जुल्फिकार अली थाना पुरानी बस्ती शामिल रहे।
