लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी जोन अंतर्गत थाना गोमतीनगर क्षेत्र में स्थित तनिष्क शोरूम में हुई चोरी एवं टप्पेबाजी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए चार शातिर अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम/सर्विलांस टीम पूर्वी जोन और थाना गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए चार पीली धातु के चमकीली धातु से जड़े कंगन भी बरामद किए गए हैं।
थाना गोमतीनगर पर 11 दिसंबर 2025 को तनिष्क शोरूम गोमतीनगर के कर्मचारी सुशील कुमार तिवारी द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि चार अज्ञात व्यक्तियों ने शोरूम में ग्राहक बनकर प्रवेश किया और काउंटर का ड्रॉअर खोलकर डिस्प्ले ट्रे से दो डायमंड बैंगल्स चोरी कर लिए। इस प्रकरण में थाना गोमतीनगर पर मु0अ0सं0 561/2025 धारा 305ए बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक राजन केसरी को सौंपी गई थी।
घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। घटना के सफल अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गईं।
इसी क्रम में 13 दिसंबर 2025 को क्राइम/सर्विलांस टीम पूर्वी जोन एवं थाना गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे लाइन के किनारे ग्वारी पुल के पास से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चार पीली धातु के चमकीली धातु से जड़े कंगन बरामद किए गए, जो अभियुक्तों द्वारा 11 दिसंबर को तनिष्क शोरूम से चोरी किए गए थे। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे ज्वेलरी शोरूम को पहले चिन्हित करते हैं और फिर एक-एक या जोड़े में थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर ग्राहक बनकर एक ही दुकान में प्रवेश करते हैं। इस दौरान दुकान का स्टाफ उनके साथियों को गहने दिखाने में व्यस्त हो जाता है और उनका ध्यान भटकने का फायदा उठाकर गिरोह का कोई सदस्य मौका पाकर चोरी कर लेता है। जब तक दुकान कर्मचारियों को चोरी का आभास होता है, तब तक वे काफी दूर निकल चुके होते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बदर कुमार निवासी ठाणे महाराष्ट्र, शालुम चिंचोंकर निवासी बड़वानी मध्यप्रदेश, पांडुरंग गणपत पवार निवासी रायगढ़ महाराष्ट्र और मंगेश भाऊ सुर्वे निवासी रायगढ़ महाराष्ट्र शामिल हैं। सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जनपदों और थानों से जानकारी की जा रही है।
पुलिस की इस सफल कार्रवाई से न केवल शोरूम चोरी की घटना का खुलासा हुआ है, बल्कि अंतर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह की गतिविधियों पर भी प्रभावी अंकुश लगा है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर समय रहते नियंत्रण किया जा सके।
