
• प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव।
बस्ती। दुबौलिया क्षेत्र में दूसरे संप्रदाय के एक युवक द्वारा एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, आरोपित के खिलाफ यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021, दलित उत्पीड़न और बीएनएस की आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपित युवक निहाल पुत्र रिजवान निवासी निदूरी खमौवा जो कि दूसरे संप्रदाय से संबंध रखता है, ने उससे दोस्ती की। शुरुआत में युवक ने अपनी पहचान छुपाकर शादी का झूठा वादा कर रहा था। पीड़िता का आरोप है कि वह घर पर आया उस पर अपने धर्म में परिवर्तित होने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया, तो युवक ने उसे धमकाया और परेशान करना शुरू कर दिया।
एसएचओ कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि पीड़िता के स्वजन की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त, आरोपित पर हरिजन अत्याचार अधिनियम पर धोखाधड़ी और धमकाने से संबंधित धाराओं को भी लगाया गया है।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
घटना सामने आने के बाद से ही आरोपित अपने घर से फरार है। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही मिशन शक्ति 5.8 अभियान के तहत आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय हिंदू संगठनों ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।