लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी जुड़ी एक बड़ी खबर है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री बसपा मुखिया मायावती के जन्मदिन के खास मौके पर मंच पर उनके दोनों भतीजे आकाश आनंद और ईशान आनंद की उपस्थिति ने सियासी हलचल मचा दी है। आकाश आनंद को पहले से ही बसपा में एक उभरते हुए नेता के रूप में देखा जा रहा है, वहीं अब आकाश आनंद के छोटे भाई ईशान आनंद के पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आने पर कई तरह की चर्चाओं ने जन्म ले लिया है।
मायावती के जन्मदिन पर कल आकाश आनंद के साथ-साथ उनके छोटे भाई ईशान आनंद भी मंच पर नजर आए। सियासी पंडितों ने कयास लगना शुरू किया कि मायावती ने अपने दूसरे भतीजे को भी लॉन्च कर दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक मायावती के जन्मदिन पर उनके भाई का पूरा परिवार आया था,जिनमें दोनों भाई आकाश आनंद, ईशान आनंद और बहन भी शामिल थीं।
सूत्रों के मुताबिक ईशान आनंद की कोई सियासी लॉन्चिंग नहीं की गई है। परिवारिक कार्यक्रम में ईशान शामिल हुए। लंदन से पढ़कर लौटे ईशान पर फिलहाल बिजनेस संभालने की जिम्मेदारी है और वह सियासत से दूर बताए जाते हैं। मायावती के बड़े भतीजे आकाश आनंद ही फिलहाल बसपा की सियासत करेंगे।
