
– 33 केवी लाइन पर पोल और तार बदलने का कार्य, अधिशासी अभियंता ने दी जानकारी
बस्ती। जिले के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बड़ेवन से जुड़े क्षेत्रों में 9 और 10 मई 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि 33 केवी मेन लाइन पर पोल एवं तारों के परिवर्तन का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने वाले क्षेत्रों में डमरुआ, कटरा बाईपास, आनंद नगर कटरा पटवा, कटरा पटेलवा, मुड़घाट, बरार, बड़ेवन चौराहा, गोकुलधाम कॉलोनी, हवेली खास, बरगदवा, विकास नगर कॉलोनी, अशोक नगर कॉलोनी, टोल प्लाजा, मड़वा नगर, ब्लॉक रोड डॉ. रमेश गली, अंबेडकर पार्क, मड़वा नगर चौराहा तथा रौता गांव शामिल हैं।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि कार्य पूर्ण होते ही बिजली आपूर्ति नियमित रूप से बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली कटौती के दौरान पानी व अन्य आवश्यक वस्तुओं की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।