
रिपोर्ट – के.के. मिश्रा, संवाददाता.
संतकबीरनगर। दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर भाजपा के युवा नेता एवं ग्राम पंचायत बालूशासन (विकासखंड बघौली) के प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश राय उर्फ पिंटू राय ने अपने क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं, गणमान्य नागरिकों एवं शुभेच्छुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पिंटू राय ने कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर अयोध्या लौटकर धर्म और न्याय की पुनर्स्थापना की थी। अयोध्यावासियों ने दीप प्रज्वलित कर उनका स्वागत किया, और तब से यह परंपरा आज तक चली आ रही है।
प्रधान प्रतिनिधि ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे दीपावली का त्यौहार आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर घरों को स्वच्छ एवं सुसज्जित कर मां महालक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना करें, ताकि जीवन में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि दीपोत्सव के साथ-साथ गोवर्धन पूजा का भी विशेष महत्व है, जो प्रकृति संरक्षण और गो-सेवा के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। सभी ग्रामवासी इस पर्व को पारंपरिक उत्साह, सामाजिक सद्भाव और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता के साथ मनाएं, यही सच्ची श्रद्धा होगी।