रिपोर्ट : अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। प्रजापति युवा संगठन द्वारा शारदीय नवरात्र की चौदस पर मोहल्ला मकबरा स्थित प्रजापति धर्मशाला में माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ऑर्गेनाइजर कपिल कुमार ने किया, जिन्होंने माता रानी का सुंदर और आकर्षक दरबार सजाया।




माता की चौकी का शुभारंभ पंडित भोला शंकर शास्त्री द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना और ज्योत प्रज्वलन से किया गया। इसके बाद हिमांशु, अनुप और राहुल ने भावपूर्ण भजनों के माध्यम से माता रानी और अन्य देवी-देवताओं की स्तुति की। शशांक म्यूजिकल ग्रुप द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रों की संगत से कार्यक्रम में संगीत का रंग भरा गया। कलाकारों के भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम स्थल को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया था। आरती के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सौरभ कुमार, देवेंद्र प्रजापति, सागर कुमार, प्रदीप कुमार, विपिन कश्यप, तरुण प्रजापति, दिनेश, ऋषभ, अंकित, आदित्य, रोहित, आयुष, नितिन, शानू, अभिनव एडवोकेट, हर्ष, तुषार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
