
प्रयागराज। जन शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के मामलों में लापरवाही बरतने पर जिले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर 16 लेखपालों को निलंबित कर दिया है।
प्रत्येक तहसील से दो-दो लेखपालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। सदर तहसील से कैलाश किशोर और राकेश कुमार पाल, हंडिया से सेनमुज्जमा उस्मानी और गिरिजा शंकर, फूलपुर से मसऊद अहमद और वीरेंद्र कुमार, सोरांव से सत्येंद्र भोतिया और अनुराग कुमार, करछना से इकराम उल्ला और बैजनाथ तिवारी निलंबित किए गए हैं।
बारा तहसील के मोहम्मद आरिफ और ज्योत्सना सिंह, मेजा से रमाशंकर और सूर्य प्रकाश, जबकि कोरांव से शिव कुमार वैश्य और अतुल तिवारी को भी निलंबन का सामना करना पड़ा है।

बताया गया कि संबंधित लेखपालों को कई बार नोटिस और चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन इसके बावजूद कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ।
प्रशासन ने कुछ अन्य लेखपालों से भी जवाब-तलब किया है और संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जन शिकायतों का समयबद्ध समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।