केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी रितेश कुमार वर्मा ने बताया है कि जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, संतकबीरनगर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों/युवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा विकासभवन से समय माता मन्दिर मधुकन्ज तिराहा तक बाईक रैली निकाली गई। बाईक रैली को मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आराधना द्विवेदी, राघवेन्द्र बहादुर पाल, यातायात निरीक्षक परमहंश यादव तथा ब्लाक कमाण्डर गोरख प्रसाद, विकासखण्ड-बेलहरकला, कृष्ण गोपाल विकासखण्ड-सांथा, रमेश कुमार विकासखण्ड-हँसर बाजार, अब्दुल हसन विकासखण्ड-खलीलाबाद, सर्वेश कुमार विकासखण्ड सेमरियावां, कृष्ण चन्द्र विकासखण्ड-बधौली, शेषनाथ विकासखण्ड मेंहदावल, राधेश्याम तिवारी, विजय कुमार विकासखण्ड-नाथनगर तथा इस मौके प्रदीप कुमार, रमाकान्त, भालचन्द्र, सन्तबली चन्द्रशेखर हिम्मतलाल इत्यादि लगभग 500 पी0आर0डी0 स्वयंसेवक एवं युवक/महिला मंगल दलों द्वारा उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।
