
•23 जुलाई को मतदान, कड़े सुरक्षा इंतजाम, अधिकार और संवाद की बहाली बड़ा मुद्दा।
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अब माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है। आगामी 23 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। मतदान नए अधिवक्ता चैंबर बिल्डिंग के भूतल पर होगा, जहां अधिवक्ताओं को कोर्ट ड्रेस में और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा जारी मूल पहचान पत्र के साथ पहुंचना अनिवार्य किया गया है।
यह चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होगा, जिसमें मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी के नाम के सामने बने गोले में सही का निशान लगाकर अपना मत देंगे।
इस चुनाव को लेकर अब वकीलों के अस्तित्व, उनके अधिकारों, और न्यायिक प्रक्रिया में उनकी हिस्सेदारी की पुनर्प्राप्ति जैसे गंभीर मुद्दे चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। यह चुनाव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए सिर्फ नेतृत्व परिवर्तन नहीं, बल्कि बार की गरिमा और प्रभाव की पुनर्स्थापना का चुनाव बन गया है। इस बार चुनाव में केवल पदों के दावेदार ही नहीं, बल्कि बार की गरिमा, प्रभाव और अधिकार की बहाली भी बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने बीते वर्षों की कार्यशैली और बार की स्थिति को केंद्र में रखते हुए तीखे सवाल उठाए हैं।