
•20 एवं 21 मई को बांह पर काला फीता बांधकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन।
धामपुर (बिजनौर)। सिंचाई विभाग की रीढ माने जाने वाले अति महत्पूर्ण पद उपराजस्व अधिकारी, जिलेदार, मुंशी, हैड मुंशी पदों की संख्या में कटौती और नलकूप चालक, सींचपाल के साथ-साथ मिस्त्री कम ड्राइवर आदि के पदों को समाप्त किये जाने के विरोध में सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के आवाह्न पर ओमप्रकाश सिंह सींचपर्यवेक्षक के नेतृत्व में अफजलगढ सिंचाई खण्ड धामपुर के कार्यालय परिसर में एकत्र होकर सभी कर्मचारियों ने अपनी बांह पर काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि दिनांक 14 मई 2025 को उ.प्र.शासन द्वारा राजस्व कार्मिकों के कई पदों में कटौती एवं कई महत्वपूर्ण पदों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। जिसके विरोध में उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, सिंचाई राजस्व अधिकारी संघ, ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन, अनुसचिवीय अधिष्ठान संघ, मिनिस्टीरिल एसोसिएशन, भण्डार कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, राजकीय वाहन चालक संघ आदि विभिन्न संघों के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने बैठक कर सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति का गठन कर निर्णय लिया गया कि 20 से 21 मई तक सभी सदस्य बांह पर काला फीता बांधकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए राजकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
वक्ताओं ने सरकार को सचेत किया कि यदि राजस्व कार्मिकों के पदों को समाप्त करने और कटौती करने का आदेश वापिस नहीं लिया तो प्रदेश के सभी कर्मचारी आंदोलित होकर धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
इस दौरान उपराजस्व अधिकारी योगेन्द्र कुमार, जिलेदार देव कुमार शर्मा, इंजी.नवीन शर्मा, इंजी. शिवेन्द्र भारद्वाज , इंजी.गजेन्द्र सिंह , इंजी.नरेश कुमार , राजाराम, सुधीर गोपाल, पवन कुमार , मनोज चौहान , बृजेन्द्र राणा , दिग्विजय सिंह, अरविन्द कुमार, सुनील कुमार, मायाराम ,नरेन्द्र कुमार , अजय कुमार, विजय सिंह एवं सोनू सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।