
सुल्तानपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षकसंघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय के नेतृत्व में नवागत वित्त एवं लेखा अधिकारी विपिन द्विवेदी से शिष्टाचार मुलाकात किया तथा उनसे विभाग के कार्यों के निष्पादन के विषय में विस्तृत चर्चा किया।
वित्त एवं लेखाधिकारी ने संगठन को आश्वस्त किया की सभी कार्य समय से त्वरित गति से निस्तारित किए जाएंगे। आगे उन्होंने बताया कि मेरे पास तीन विभाग के कार्यभार और हैं फिर भी मैं पूरा प्रयास करके शिक्षकों के देयताओं को और वेतन 1 तारीख को देने का पूरा प्रयास करूंगा। इसके लिए अपने कार्यालय के कर्मचारियों को निर्देश दे दिया गया है ।
अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण से गैर जनपद से आए शिक्षकों के संबंध में वार्ता में उन्होंने बताया कि जिनकी एलपीसी आ गई है और संशोधन खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा भेजे जाएंगे उनके वेतन लगाए जाएंगे। गैर जनपद गए शिक्षकों की एलपीसी भेजने का कार्य किया जा रहा है । बीएसए कार्यालय से अभी हाल में फाइलें एवं निर्देश प्राप्त हुए हैं।
प्रतिनिधिमंडल में जिलामंत्री राम आशीष मौर्य जिला उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष दूबेपुर रमेश तिवारी जनपदीय कोषाध्यक्ष एवं मंत्री पीपी कमैचा डॉ० विनय प्रजापति संयुक्त मंत्री एवं मंत्री कुड़वार देश राज मंत्री दुबेपुर फिरोज अहमद संगठन मंत्री श्रीपाल यादव जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र तिवारी संगठन मंत्री सोहन कुमार संघर्ष समिति के पदाधिकारी दिनेश शुक्ला सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।