•नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में बोले विधायक : दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई, शासन बरतेगा शून्य सहिष्णुता।
– के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संतकबीरनगर। खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के मिश्रौलिया गाँव में नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म प्रकरण ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। इस जघन्य घटना पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि “यह मानवता को झकझोर देने वाली घटना है, दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। न्याय सुनिश्चित होगा।”
उन्होंने बताया कि शासन अपराध और अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगा।
विधायक ने संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कठोर, निष्पक्ष और पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आरोपी की अवैध संपत्तियों की जांच कराने और आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
जानकारी के अनुसार, छात्रा कोचिंग के लिए घर से निकली थी, इसी दौरान आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। छात्रा की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान विधायक ने कहा, “न्याय में कोई विलंब नहीं होगा। यह शासन और भाजपा संगठन दोनों की प्राथमिकता है कि समाज में अमन, सुरक्षा और समानता कायम रहे।”
पीड़िता के परिजनों ने विधायक के आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें न्याय मिलने की पूर्ण उम्मीद है।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह, मुरलीधर जायसवाल, विनोद अग्रहरि, विष्णु मिश्रा, कन्हैया वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, राजाराम, राधेश्याम जायसवाल, सर्वेश त्रिपाठी, संतोष अग्रहरि, विजय शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, कमलेश जायसवाल सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
