
•सुरक्षा, शांति और त्वरित सहायता के लिए विशेष कार्ययोजना लागू।
•पुलिस लाइन सभागार में पीआरवी 112 की कार्याशाला आयोजित।
बस्ती। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए तैयारी की ली है। इस कड़ी में सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आपातकालीन पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) सेवा – 112 को विशेष रूप से अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी 112 के प्रभारी निरीक्षक राना देवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के लिए पीआरवी 112 की टीमें चौबीसों घंटे, हर पल सतर्क रहेंगी। धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके लिए, पीआरवी 112 की गाड़ियों की तैनाती और रूटों में बदलाव किया गया है ताकि भीड़-भाड़ वाले बाजारों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में अधिकतम कवरेज सुनिश्चित की जा सके।
त्योहारों के दौरान बाजारों में भारी भीड़ को देखते हुए, इन क्षेत्रों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 112 पीआरवी की लगातार गश्त सुनिश्चित की जाएगी। इसका उद्देश्य चोरी, छेड़छाड़ और अन्य आपराधिक घटनाओं पर तुरंत लगाम लगाना है। इस मौके पर आइजीआरएस प्रभारी विनोद कुमार मिश्र, आरआइओपी प्रभारी सुभाषचन्द वर्मा, उमेश यादव, बेल प्रशिक्षक रत्नाकर पांडेय की मौजूदगी रही।
रेस्पांस टाइम में कमी: 112 कंट्रोल रूम को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी आपातकालीन काल पर पीआरवी का रिस्पांस टाइम (प्रतिक्रिया समय) न्यूनतम रखा जाए। व्यक्तिगत रूप से पीआरवी की तैनाती और उनकी कार्यक्षमता की निगरानी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दिनों-दिन हमारा रेस्पांस टाइम सुधर रहा है। पहले छह मिनट 39 सेकेंड था अब इसमें व्यापक सुधार हुआ है। रेस्पांस टाइम घट कर पांच मिनट 25 सेकेंड हो गया है। अभी इसमें और सुधार आएगा।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत चल रहा अभियान
महिला सुरक्षा को लेकर महिला कालर पर विशेष गंभीरता बरती जा रही है। सेफ सिटी के तहत महिला पीआरवी टीमें भी सक्रिय रूप से गश्त करेंगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना तुरंत यूपी 112 पर दें। नागरिकों के सहयोग से ही त्योहारों का यह सिलसिला शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो पाएगा।