
– के.के. मिश्रा,संवाददाता
संत कबीर नगर। शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत जनपद संत कबीर नगर के बधौली विकास क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत जन जागरूकता रैली के साथ की गई। प्रातः 10:00 बजे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह एवं खंड विकास अधिकारी अर्जित प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।



इस रैली में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय बधौली, कंपोजिट विद्यालय बधौली सहित आसपास के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
खंड विकास अधिकारी अर्जित प्रकाश ने रैली में शामिल 250 बच्चों को स्टेशनरी किट, ज्योमेट्री बॉक्स एवं ड्राइंग कॉपी वितरित की। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बालू शासन एवं कंपोजिट विद्यालय ऊजरावती के विद्यार्थियों ने “बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने” की थीम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा।
कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी निधि श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ. रजनीश बैद्यनाथ ने भी प्रतिभाग किया। बच्चों को नवीन शैक्षिक सत्र की पाठ्यपुस्तकें भी वितरित की गईं।
इस कार्यक्रम में रेनू चौधरी, रेनू मिश्रा, जयभगवान चौधरी, अश्वनी पांडे, चंद्रेश, फरहान, राजेश चंद्र, उमेश, कन्हैयालाल, रमेश, एसपी राय चौधरी, अमिताभ विश्वकर्मा, मुनिभा सिंह सहित कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।