
सुल्तानपुर। जिले के जयसिंहपुर ब्लॉक के अंतर्गत परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि. संगठन के माध्यम से सार्वजनिक जन स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन श्री राजा राम शिक्षण संस्थान जयसिंहपुर निकट केनरा मे हुआ। जहा पर दो विभाग के डॉक्टर मौजूद रहे। आंख और हड्डी के आधुनिक मशीनों द्वारा लोगो के आँखों का परीक्षण करके उन्हें निःशुल्क दवा और दस लोगो को चश्मा संगठन के माध्यम से निःशुल्क दिया गया।
इस कार्यक्रम की तैयारी संगठन के सभी पदाधिकारियों ने खूब मेहनत किया। प्रचार प्रसार एवं कार्यक्रम को पूरा कराने मे पं घनश्याम तिवारी, पं जयप्रकाश पाण्डेय, पं अरविन्द राय, पं शिव कुमार तिवारी, पं जय मुकुंद मिश्रा, पं संतोष मिश्रा, पं विपिन पाण्डेय, पं संजय शुक्ला, पं अनिल तिवारी पं रत्नेश दुबे, व पं रविशंकर पाण्डेय सिम्पल ने संभाला तो कार्यक्रम की शुरुआत पं हरख नारायण मिश्रा वरिष्ठ समाज सेवी एवं राजेश ओझा ने भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा पर धुप दीप जला के किया।
इस अवसर पे संगठन के प्रदेश प्रवक्ता पं ऋषभ देव शुक्ला, पं नरेंद्र द्विवेदी, पं कटका क्लब के अध्यक्ष पं सौरभ मिश्रा, पं आशीष पाण्डेय बरेहता, व दर्जन भर अन्य सहयोगी मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधक वीर बहादुर गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम मे पूरा सहयोग और समर्थन मिला। जिसको लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने स्कूल प्रबंधक का दिल से धन्यवाद एवं आभार किया।
डॉ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि लगभग 150 लोग आये इतने बारिश होने के बावजूद अगर संगठन को कभी कहीं पर जरूरत पड़ेगी तो हमेशा साथ लग के लोगो का निःशुल्क चिकित्सा उपचार करेंगे और जो संगठन का नाम बता के हमारे अस्पताल मे आता है उसे छूट भी दी जायेगी। स्थानीय लोगो से बातचीत मे लोगो ने कहा कि अभी तक कोई सामाजिक संगठन इस तरह के पुण्य का कार्य नहीं कर रहा है अपने क्षेत्र मे ऐसे मे ये संगठन बहुत सुंदर कार्य कर रहा है इसलिए सभी को इस संगठन को मजबूत करना चाहिए। जहा जरूरत पड़े साथ खड़े मिलेंगे संगठन के इस कार्य को लेकर चौराहों पर एवं लोगों के बीच सराहना की जा रही है।