👉 उ0प्र0 दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर के डी0पी0आर0सी0 हाल व प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।
👉 मा0 अध्यक्ष संगीत नाटक अकादमी, मा0 विधायकगण, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उद्यमियों, छात्र/छात्राओं, प्रगतिशील कृषकों, पशुपालकों को प्रशस्ति पत्र/मोमेन्टों/अंग वस्त्र/टूल किट/ट्रॉली बैग व पुरस्कार प्रदान कर किया गया सम्मानित।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मा0 अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी उ0प्र0 प्रो0 जयंत खोत, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, मा0 जिला पचांयत अध्यक्ष बलिराम यादव, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमर राय, जिलाधिकारी आलोक कुमार व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा विकास भवन परिसर के डीपीआरसी हाल में आयोजित कार्यक्रम/गोष्ठी का गणेश जी व सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का भव्य शुभारंभ किया गया।








उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के शुभारंभ अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जयंत खोत, मा0 विधायक मेहदावल, मा0 विधायक धनघटा, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व भारी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राएं व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी गणों द्वारा देखा और सुना गया।
मा0 अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी उ0प्र0 प्रो0 जयंत खोत, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, मा0 जिला पचांयत अध्यक्ष बलिराम यादव, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमर राय, जिलाधिकारी आलोक कुमार व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा विभिन्न विभागों व स्वंय सहायता समूहों द्वारा उनके उत्पादों/योजनाओं से सम्बंधित लगाये गये प्रदर्शनी/स्टॉलों का अवलोकन करते हुए आवश्यक मार्ग-दर्शन दिया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की भव्यता पर मा0 अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी उ0प्र0 प्रो0 जयंत खोत नेे सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज सभी संसाधनों से परिपूर्ण है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, उत्तर प्रदेश अपने आप में बृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत बहुत समृद्ध है। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सहित सभी धर्म एवं समुदायों का अमूल्य योगदान रहा है। प्रोफेसर जयंत खोत ने स्थानीय कलाकारों को उनकी कला के प्रति उत्साहित करते हुए कहा कि इस जनपद के कलाकार संगीत, नाट्य, लोकगीत सहित जिस भी विधा में पारंगत है और आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अनेक सांस्कृतिक विधाएं धीरे-धीरे धूमिल हो रही है जिसे आगे लाने एवं प्रभावशाली बनाने के लिए प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रयास किया जा रहा है। कलाओं को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न विधाओं के कलाकारों से अपील किया कि वह अपनी कला और हुनर को विकसित करें और इससे संबंधित योजनाओं का लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि संगीत से संबंधित कोई भी कार्यशाला का आयोजन यहां के बच्चों के लिए आयोजित कराया जा सकता है, उन्होंने कहा कि जब हमारी कलाएं विकसित होगी तभी हमारे कलाकार अन्य प्रदेशों में भी जाकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर सकेंगे और इससे उत्तर प्रदेश का सम्मान बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों का उत्साहपूर्वक निर्वहन करते हुए अपने स्तर पर ही बेहतर करने का प्रयास करना है तभी हमारा प्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों को छूयेगा।
मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगणों सहित सभी जनमानस को शुभकामना देते हुए हृदय से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज गौरव का विषय है, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुझे यह कहने पर हर्ष हो रहा है कि हमारा प्रदेश भगवान राम, भगवान कृष्ण, ऋषिमुनि का प्रदेश है। महान कबीर दास, सूरदास, तुलसीदास आदि ने जन्म लिया है इसी कारण यह प्रदेश धन्य है।
उन्होंने कहा कि 24 जनवरी 1950 को यह प्रदेश उत्तर प्रदेश के नाम से बना है इसलिए 24 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाता है। मई 2017 से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जनपद एवं प्रदेश के चौमुखी विकास में अपना बेहतर योगदान देने की अपील किया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस आज इसलिए मनाया जा रहा है क्योकि आज प्रदेश बदलता हुआ नजर आ रहा है, 25 करोड़ आबादी वाला राज्य होने के साथ-साथ प्रकृति भी अनुकूल है इसलिए यहा सभी ऋषिमुनि भगवान, कवि जन्म लिये। देश के स्वतत्रता संग्राम में उ0प्र0 के बीर नारियों सहित देश भक्तों की अहम भूमिका रही है। उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। यहां पर व्यापारी अपने व्यापार के साथ-साथ अपने को सुरक्षित भी महशूश कर रहे है। समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश आगे बढ़ रहा है।
मा0 विधायकगण ने बच्चों की सुन्दर प्रस्तुतिकरण पर उनकों धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया।
उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में जनपद के विभिन्न विकास विभागों जैसे- बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पचायतीराज विभाग, ग्राम विकास विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, महिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण, पिछड़ा वर्ग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उद्यान विभाग, मत्स्य पालन, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण, नगरीय विकास विभाग, सेवायोजन, कौशल विकास विभाग, सूचना विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा उनके योजनाओं से सम्बंधित उत्पादों का स्टाल/प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। समारोह में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से सम्बंधित योजनाओं को विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर मा0 विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जयंत खोत द्वारा दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।
मा0 अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी उ0प्र0 प्रो0 जयंत खोत, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान व मा0 जिला पचांयत अध्यक्ष बलिराम यादव द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विभाग, उद्योग विभाग, खादी व ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग व जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा क्षेत्र विशेष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अपने-अपने पुरुष/महिला लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र/अंग वस्त्र/टूल किट/ट्रॉली बैग, पुरस्कार व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी दीपचंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं भारी संख्या में महिलाएं, छात्र/छात्राएं, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।
