
लखनऊ। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लागू की जा रही नई नियमावली से समापन की ओर बढ़ रहे लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के संपादकों ने सोमवार को लखनऊ स्थित पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संपादकों और प्रकाशकों ने अपनी आजीविका बचाने के लिए एकजुटता दिखाई और अपने हितों की रक्षा हेतु अंतिम लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

इस विरोध प्रदर्शन से पहले श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश त्रिवेदी तथा महामंत्री श्री रमेश शंकर पांडेय ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के प्रकाशकों की समस्याओं से अवगत कराया।

श्री रमेश शंकर पांडेय ने कहा कि यूपी के अधिकांश लघु एवं मध्यम अखबारों के प्रकाशक श्रमजीवी की श्रेणी में आते हैं। सरकार को चाहिए कि वह उनकी रोजी-रोटी छीनने की बजाय “सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प को मजबूत करे और छोटे समाचार पत्रों के हितों की रक्षा करे।