
•पुलिस बैरिकेडिंग से अनहोनी होने से टली।
सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर एक बड़ा हादसा टल गया है। टेढूई के पास लोक निर्माण विभाग का एक साइन बोर्ड अचानक गिर गया। गनीमत रही कि दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के कारण पुलिस बैरिकेडिंग होने से पहले उस समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। आज गुरुवार दोपहर करीब दो बजे कोतवाली नगर के टेढूई क्षेत्र में यह घटना हुई। साइन बोर्ड गिरने के समय उसके आसपास कोई राहगीर या बड़ा वाहन नहीं था, जिससे किसी बड़े नुकसान होने से बचा गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस स्थान पर साइन बोर्ड गिरा, वहां दुर्गापूजा विसर्जन शोभा यात्रा के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी। इस वजह से आमतौर पर व्यस्त रहने वाले इस मार्ग पर भीड़भाड़ कम थी और कोई बड़ा वाहन भी मौजूद नहीं था। साइन बोर्ड के अचानक गिरने से यह स्पष्ट हो गया है कि वह पहले से ही जर्जर स्थिति में था। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं कि जर्जर बोर्ड को समय रहते क्यों नहीं हटाया या बदला गया।
विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है, जिसके बावजूद अधिकारियों की नजर इस पर नहीं पड़ी। यह मार्ग अयोध्या और प्रयागराज को जोड़ता है, जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु और अन्य वाहन गुजरते हैं। यदि यह मार्ग विसर्जन यात्रा के कारण बंद न होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूल-कॉलेज के छात्र और निजी वाहन भी आमतौर पर इस रास्ते से बड़ी संख्या में गुजरते हैं।