केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, संत कबीर नगर द्वारा मंगल दलों के माध्यम से मिशन शक्ति के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

आज सोमवार को पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, खलीलाबाद में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री मुकेश गुप्ता एवं श्रीमती आराधना द्विवेदी की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंगल दलों के विभिन्न सदस्यों ने बालिकाओं को जागरूक किया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, अपने विचार व्यक्त किए तथा संबंधित प्रश्नों के समाधान प्राप्त किए। विजेता बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
मिशन शक्ति कार्यक्रम बालिकाओं के स्वावलंबन और स्वाभिमान को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके हितों, सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
