गोरखपुर। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार चलाए जा रहे संरक्षा अभियान के तहत आरओएच डिपो, गोंडा में सोमवार को संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री नरेश कुमार ने की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बाद में आरओएच डिपो का गहन निरीक्षण भी किया।
सेमिनार में व्हील डिफेक्ट, सीसीएसबी, सेंटर पिवेट असेम्बली, अनइवेन ब्रेक ब्लॉक वियर समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर आरओएच फ्रेट एवं कोचिंग डिपो, गोंडा के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी, लखनऊ और इज्जतनगर मंडल के विभिन्न कोचिंग डिपो के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन करने और संरक्षित कार्य प्रणाली को अपनाने का संकल्प लिया। सेमिनार में आधुनिक संरक्षा प्रणालियों पर भी चर्चा हुई। साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से कर्मचारियों को जागरूक किया गया और विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी प्रदान किए गए।सेमिनार का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कोचिंग डिपो अधिकारी/गोंडा श्री मनोज धर दुबे ने किया।
