
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीवाली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की माँग को ध्यान में रखते हुये 05314/05313 गोमती नगर-महबूबनगर-गोमती नगर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचलन गोमती नगर से 28 सितम्बर से 02 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को तथा महबूबनगर से 29 सितम्बर से 03 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05314 गोमती नगर-महबूबनगर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 02 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को गोमती नगर से 00.15 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 01.05 बजे, बुढ़वल से 01.50 बजे, गोंडा से 03.30 बजे, बस्ती से 05.00 बजे, गोरखपुर से 06.25 बजे, देवरिया सदर से 07.37 बजे, भटनी से 09.00 बजे, मऊ से 10.30 बजे, औंड़िहार से 11.57 बजे, वाराणसी जं. से 13.35 बजे, मिर्ज़ापुर से 14.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 16.30 बजे, मानिकपुर से 20.00 बजे, सतना से 21.15 बजे, कटनी से 22.35 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 00.30 बजे, बालाघाट से 04.35 बजे, गोंदिया से 05.25 बजे, बल्हारशाह से 10.05 बजे, सिरपूर कागज़नगर से 10.57 बजे, बेल्लमपल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम से 12.01 बजे, काजीपेट से 13.27 बजे, मलकाजगिरी से 15.22 बजे, काचीगुडा से 16.00 बजे, उमदानगर से 16.41 बजे, शादनगर से 17.16 बजे तथा जडचर्ला से 17.52 बजे छूटकर महबूबनगर 19.10 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05313 महबूबनगर-गोमती नगर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 सितम्बर से 03 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को महबूबनगर से 22.10 बजे प्रस्थान कर जडचर्ला से 22.30 बजे, शादनगर से 23.05 बजे, उमदानगर से 23.35 बजे, दूसरे दिन काचीगुडा से 00.20 बजे, मलकाजगिरी से 00.52 बजे, काजीपेट से 03.42 बजे, रामगुंडम से 05.12 बजे, बेल्लमपल्ली से 05.42 बजे, सिरपूर कागज़नगर से 06.17 बजे, बल्हारशाह से 07.35 बजे, गोंदिया से 11.50 बजे, बालाघाट से 12.30 बजे, जबलपुर से 15.25 बजे, कटनी से 17.00 बजे, सतना से 18.20 बजे, मानिकपुर से 19.32 बजे, प्रयागराज छिवकी से 22.35 बजे, मिर्ज़ापुर से 23.52 बजे, तीसरे दिन वाराणसी जं. से 02.25 बजे, औंड़िहार से 03.37 बजे, मऊ से 04.45 बजे, भटनी से 06.12 बजे, देवरिया सदर से 07.34 बजे, गोरखपुर से 08.50 बजे, बस्ती से 09.53 बजे, गोंडा से 12.10 बजे, बुढ़वल से 13.15 बजे तथा बाराबंकी से 14.05 बजे छूटकर गोमती नगर 15.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, शयनयान श्रेणी के 07, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 08 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।