गोरखपुर। देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव को स्वच्छता के संकल्प के साथ जोड़ते हुए पूर्वोत्तर रेलवे में स्वच्छता पखवाड़े का प्रथम चरण पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडलों में 10वें दिन भी स्टेशनों, ट्रेनों, कॉलोनियों, कार्यालयों, डिपो और कारखानों में सफाई व जागरूकता से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए।
लखनऊ मंडल के गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोंडा, ऐशबाग और लखनऊ जंक्शन स्टेशनों पर स्वास्थ्य निरीक्षकों और रेल कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता रैली निकाली। बस्ती स्टेशन पर गहन साफ-सफाई की गई।
वाराणसी मंडल के छपरा और वाराणसी सिटी स्टेशनों पर सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए और ‘स्वच्छता कार्यशालाएं’ आयोजित की गईं। नुक्कड़ नाटक और प्रभात फेरी के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इज्जतनगर मंडल में सफाई मशीनों और उपकरणों की जांच की गई, साथ ही स्टेशनों पर पर्याप्त डस्टबिन और गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। ‘यूज द डस्टबिन’ और ‘डोनेट द डस्टबिन’ जैसे अभियानों के जरिए यात्रियों को जागरूक किया गया।
रेल प्रशासन के अनुसार, यह स्वच्छता पखवाड़ा 15 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें रोजाना सफाई और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
