
•ये नया भारत है, मोदी हैं तो मुमकिन है-राजेन्द्रनाथ तिवारी
बस्ती। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज, बस्ती में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रबंधक एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ तिवारी ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “मोदी हैं तो मुमकिन है।”
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद भारत की प्राणवायु है। उन्होंने गर्व के साथ उल्लेख किया कि हमारी सेना ने न केवल सर्जिकल स्ट्राइक की, बल्कि उसका सबूत भी प्रस्तुत किया, जिससे उन लोगों को जवाब मिल गया जो हर बार सेना और सरकार से प्रमाण मांगते हैं।
राजेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि आज का भारत पहले से कहीं अधिक सशक्त, आत्मनिर्भर और वैज्ञानिक उपलब्धियों से भरा हुआ है। यह भारत अब पलायनवाद नहीं, बल्कि दुश्मन के घर में घुसकर उसके दांत गिनने वाला भारत बन चुका है।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी और उन्हें राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार, रामसागर यादव, भट्ट संतोष दूबे समेत कई लोगों ने भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा करते हुए अपने विचार साझा किए।