बस्ती। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, अटूट बंधन और प्रेम को दर्शाने वाला रक्षाबंधन पर्व जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल के परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कार्ड बनाओ एवं राखी बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने आकर्षक कार्ड और सुंदर राखियां तैयार कीं। नर्सरी कक्षाओं में बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने बहनों को चॉकलेट व टॉफियां उपहार स्वरूप दीं। कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों ने कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया, जबकि कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों ने राखी बनाओ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मंडल में शामिल प्रवीण सर, रुबीना मैम और सावित्री मैम द्वारा परिणाम घोषित किए गए।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से सचित, रिद्धि, एवं सानवी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा 2 से कृतिका, आरुषि एवं नैना क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा 3 से अलीशा शिफा, आयांश क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा चार से अर्चिता, आकृति एवं लक्ष्य क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा 5 से सिद्धि, गणेश एवं यशराज क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय। कक्षा 6 से वर्षा, सात्विक एवं आदित्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा 7 से नूर, शुभि व काशिफ क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय। कक्षा 8 से रहीमा, श्रद्धा एवं सिद्धी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा 9 से फातिमा, खुशी एवं निधि क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा 10 से जान्हवी, आंचल एवं दीपांशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा 11 से शिल्पी, मानसी एवं अंशिका सोनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।
इस अवसर पर राकेश, राजेश, दिवाकर, जेपी, गिरीश, पवन, जितेंद्र, निगहत, मीनाक्षी, ममता, हिना, खुशबू, नम्रा, शबनम शिवानी, आनंद, अनीता विजय मोहन, अलीना, श्रेया, खुशी, पूजा, महिमा एवं सलोनी समेत आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
