बस्ती। भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही घर-घर में बहनों ने पूजा की थाली सजाई, जिसमें राखी, रोली, चावल और मिठाई रखकर भाइयों को तिलक किया और राखी बांधी। बहनों ने भाइयों के दीर्घायु एवं सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर जीवनभर रक्षा का वचन दिया।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक त्योहार की रौनक सुबह से ही नजर आने लगी थी। बाजारों में मिठाई की दुकानों पर भीड़ रही, वहीं राखी, उपहार और सूखे मेवे की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। रक्षाबंधन के अवसर पर मिठाई की दुकानों पर खास पैकेट और ऑफर भी उपलब्ध रहे।
चिलवनिया ग्रामसभा के अलगा गांव में अनमोल श्रीवास्तव, पीहू श्रीवास्तव, शुभी श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, अनी श्रीवास्तव, अनय श्रीवास्तव, राशि श्रीवास्तव और हार्दिक को उनकी बहनों ने प्रेमपूर्वक राखी बांधी।
