
बस्ती। पुरानी बस्ती स्थित सुर्ती हट्टा गुफा में मां दुर्गा के भव्य दरबार में मंगलवार को प्रांत प्रचारक माननीय रामजी भाई साहब का आगमन हुआ। उनके साथ सुभाष शुक्ला, वीरेंद्र शुक्ला और राहुल शुक्ला जी भी उपस्थित रहे। आगमन के उपरांत सभी ने श्रद्धा और भक्ति भाव से मां के दरबार में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रांत प्रचारक रामजी भाई साहब के स्वागत के लिए गुफा परिसर में भक्तों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिला संयोजक लोक भारती अजय कुमार चौधरी, जिला सह संयोजक गर्वित कुमार मद्धेशिया उर्फ टोनी, पूर्व सभासद चुनमुन लाल, गोपाल मद्धेशिया तथा गुफा आयोजन समिति के पदाधिकारी रवि कुमार मद्धेशिया, गौरव मद्धेशिया, मनीष कुमार, कमल जायसवाल, अनीश गुप्ता, पंकज गुप्ता और जगमोहन आदि ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर गुफा परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा। मां दुर्गा की जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। प्रांत प्रचारक रामजी भाई साहब ने मां दुर्गा के चरणों में नमन करते हुए कहा कि ऐसी श्रद्धा, समर्पण और संगठन भावना ही समाज की सच्ची शक्ति है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि धर्म, संस्कार और समाज सेवा को अपने जीवन का आधार बनाएं।
कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से आगंतुकों को प्रसाद वितरण किया गया। गुफा कमेटी के सदस्यों ने आयोजन की सफलता के लिए सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और मां दुर्गा से सबके कल्याण की प्रार्थना की।