
बस्ती। विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन केशव बस्ती स्थित जय शक्ति मैरिज हॉल में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत गुरु स्वरूप भगवा ध्वज को प्रणाम कर की गई। इसके बाद पारंपरिक विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा-अर्चना हुई। स्वयंसेवकों के माथे पर तिलक लगाया गया, जिससे पूरे वातावरण में धार्मिक और राष्ट्रभक्ति की भावना प्रकट हुई। जयकारों और देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच शस्त्र पूजन संपन्न हुआ।
मंच से वक्ताओं ने विजयादशमी पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व सत्य की असत्य पर तथा धर्म की अधर्म पर विजय का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि संघ के स्वयंसेवक समाज में संगठन, अनुशासन और सेवा भाव से कार्य करते हुए राष्ट्र की अखंडता एवं सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहते हैं।
इस अवसर पर प्रांत संयोजक (सामाजिक समरसता) सुभाष जी, नगर संघ चालक सुनील जी सहित अनेक पदाधिकारी और स्वयंसेवक मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि विजयादशमी का पर्व हम सभी को अपने भीतर की बुराइयों को समाप्त कर समाज और राष्ट्र के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में राष्ट्रहित और सामाजिक समरसता के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया।