लखनऊ। आरडीएसओ में चल रहे ‘सतर्कता जागरूकता अभियान’- 2024 के एक भाग के रूप में सतर्कता विभाग ने सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय, आरडीएसओ में ‘राष्ट्र की समृद्धि के लिए सत्यनिष्ठा की संस्कृति’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की। इस विषय ने कक्षा 11 एवं 12 तक के छात्रों की उत्साहपूर्वक भागीदारी को प्रेरित किया, जिन्होंने सुन्दर वाक्यों के द्वारा अपने विचार साझा किए कि राष्ट्र निर्माण के लिए सत्यनिष्ठा क्यों महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम में आरडीएसओ के श्री अजय कुमार जायसवाल, निदेशक/सतर्कता, श्री सिकंदर सिंह, एवीओ, श्री आनंद शर्मा, पीओ एवं श्री जय गुप्ता, जेई ने भाग लिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि राष्ट्रीय विकास के लिए सत्यनिष्ठा कितनी महत्वपूर्ण है।
श्री जायसवाल ने वास्तविक जीवन के उदाहरण देकर सत्यनिष्ठा शब्द की व्याख्या की और छात्रों को राष्ट्र के विकास में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए बल्कि पूरे देश की प्रगति के लिए भी आवश्यक है’। श्री राजेश कुमार शुक्ला, प्रिंसिपल/ केन्द्रीय विद्यालय, आरडीएसओ ने भी विद्यार्थियों को न केवल अपनी पढ़ाई में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सत्यनिष्ठा बनाए रखने और देश के लिए सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह के दौरान आरडीएसओ के महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह कार्यक्रम युवाओं में सत्यनिष्ठा की संस्कृति को बढ़ावा देने में आरडीएसओ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
