
लखनऊ– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा सुबह राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे CM, सबसे पहले हनुमानगढ़ी,रामलला का करेंगे दर्शन पूजन, दर्शन पूजन के बाद रामपुर हलवारा गांव जाएंगे सीएम, त्रिवेणी वन सिटी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का पौधरोपण
लखनऊ– नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने की समीक्षा, श्रावण मास,कांवड़ यात्रा को लेकर विभागीय समीक्षा, श्रावण मास भगवान शिव का पवित्र महीना है, लाखों श्रद्धालु तीर्थस्थलों की यात्रा करते है, यह यात्रा श्रद्धा, सुरक्षा-स्वच्छता से संपन्न हो, ऊर्जा विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति दे निर्देश, यात्रा मार्गों पर स्ट्रीट लाइट्स ठीक कराई जाए
लखनऊ– राजा भैया का समाजवादी पार्टी,कांग्रेस पर हमला, चंद्रशेखर जी के विचार लोहिया जी से प्रेरित थे, कांग्रेस मुक्त भारत जेपी,लोहिया जी का सपना था, सपा से जुड़े बंधु लोहिया जी धारणा का ध्यान रखें, ‘कांग्रेस को लेकर चंद्रशेखर जी की विचारधारा किसी से छुपी नहीं’
लखनऊ – PCS अरविंद कुमार सिंह सस्पेंड, 3 साल से एडीएम FR पद पर बिजनौर में तैनात थे, 30 मई को देवरिया हुआ था तबादला , देवरिया में ज्वाइन न करने पर सस्पेंड , कुर्सी न छोड़ने के मोह में सस्पेंड हो गए , 2012 बैच के PCS अफसर हैं अरविंद कुमार सिंह, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर सस्पेंड किए गए
फर्रुखाबाद -ब्यूटी पार्लर से 14 वर्षीय किशोर गायब, पार्लर में मेहंदी लगाने का करता है काम , घर न लौटने पर परिजनों ने की जानकारी, परिजनों ने दबंगों पर लगाया गंभीर आरोप, किशोर को गायब करने का लगाया आरोप, परिजनों ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर , थाना कादरी गेट क्षेत्र का मामला
अलीगढ़– खैर तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को लेकर की पंचायत, भारतीय किसान यूनियन भानू ने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम खैर को सौंपा ज्ञापन
हापुड– हापुड डिपो में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी , डिपो में 126 बसे हैं 14 बसें अनुबंधित हैं, डिपो में 126 बसों में से 80 बसें BS 6, कांवड़ यात्रा के लिए 45 बस आवंटन हुई, किसी भी कांवड़ यात्री को नहीं होगी असुविधा, बस स्टेशन पर पानी की व्यवस्था कराई गई , बसों के टिकटों के लिए ऑनलाइन सुविधा भी
कन्नौज -नवाब सिंह यादव से जुड़े लोगों की संपत्ति कुर्क, करीब 1 करोड़ 46 लाख कीमत की संपत्ति कुर्क, गुरसहायगंज कोतवाल आलोक दुबे ने की कार्रवाई, कुर्क संपत्ति नवाब सिंह की मां,पत्नी के नाम है दर्ज, DM आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के आदेश पर कार्रवाई2 करोड़ 38 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क करने के आदेश
बिहार SIR आदेश के चार स्तंभ सार्वजनिक, 7.89 करोड़ मतदाताओं तक पहुंच बनाने का लक्ष्य, 24 जून 2025 को जारी हुआ SIR आदेश, प्रक्रिया पूरी तरह समावेशी, संवैधानिक और पारदर्शी , BLO द्वारा 3 बार विजिट,फार्म एकत्र करने का प्रयास, कई मृत, स्थानांतरित और प्रवासियों की पहचान, हर फार्म भरने वाला नाम Draft Electoral Roll में शामिल, 1 अगस्त 2025 को जारी होगी प्रारूप मतदाता सूची, 25 जुलाई 2025 तक फॉर्म भरने वाले सभी पात्र
मेरठ -कांवड़ यात्रा को लेकर हाई लेवल मीटिंग, मुख्य सचिव,DGP की उच्च स्तरीय बैठक, शुद्धता के साथ शिविर लगे, ‘कांवड़ नहर पटरी का काम समय से रिपेयर करना है’ , 700KM में से 25KM का काम बाकी है, दो-तीन दिन में काम पूरा होगा, पूर्व में हुई घटनाओं की समीक्षा की गई है, फूड सेफ्टी यह सुनिश्चित कराएगा, कि सभी जगह शुद्ध वेजिटेरियन खाना मिले, डीजे के साउंड की तीव्रता तय होनी चाहिए
मेरठ -कांवड़ यात्रा को लेकर हाई लेवल मीटिंग, बैठक में डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा ‘कोई समूह किसी दुकान,ढाबे पर चेक नहीं करेगा’, ‘उसके लिए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को निर्देशित किया’ , ‘राज्यों के अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया’, अलग-अलग स्थान पर अगर भीड़ बढ़ती है- राजीव कृष्ण, तो उसको लेकर अधिकारियों को अपडेट किया जाएगा-DGP , 75 डेसीबल से ज्यादा डीजे साउंड की तीव्रता नहीं होगी-DGP , ‘कांवड़ 10 फीट ऊंची,12 फुट से ज्यादा चौड़ी नहीं होनी चाहिए’