
आज सुबह की बड़ी खबरें……………….
लखनऊ– यूपी में 45 PCS अफसरों का तबादला,PCS अभिजीत सिंह का ललितपुर तबादला,PCS आकांक्षा गुप्ता बाराबंकी भेजी गई, PCS आलोक सिंह को रामपुर भेजा गया,आनंद कुमार कटारिया का गोरखपुर तबादला,अनेग सिंह कासगंज से मिर्जापुर भेजे गए,अंजनी मिश्रा गाजापुर से मुरादाबाद भेजे गए,अंजनी यादव बहराइच से बांदा भेजी गई,अंकित तिवारी का खीरी से हरदोई तबादला,आतीश कुमार सिंह का कासगंज तबादला,चंदन यादव चंदौली से प्रयागराज भेजे गए,दीपक सिंह गोरखपुर से मऊ भेजे गए,दीपराज सिंह बरेली से देवरिया भेजे गए,देवेंद्र कुमार रामपुर से वाराणसी भेजे गए,धीरेंद्र कुमार देवरिया से महोबा भेजे गए,हर्षिता देवड़ा का चित्रकूट से कासगंज ट्रांसफऱ,PCS हेमंत मिर्जापुर से रायबरेली भेजे गए,हिमांशु कुमार पीलीभीत से बस्ती भेजे गए,केके विश्वकर्मा बलिया से मुजफ्फरनगर भेजे गए,माधव उपाध्याय हरदोई से मुरादाबाद ट्रांसफर,मनोज कुमार भारती सिद्धार्थनगर से झांसी भेजे गए,मयंक कुंडू बिजनौर से हरदोई भेजे गए,नम्रता सिंह का बदायूं से देवरिया ट्रांसफर ,नासिर को ललितपुर से कासगंज भेजा गया,निधि का बरेली से गाजीपुर तबादला किया गया,निधि शुक्ला का जौनपुर से बरेली तबादला,नितेश राज फर्रुखाबाद से अमेठी भेजे गए,पवन कुमार यादव अलीगढ़ से चंदौली ट्रांसफर,.पवन पटेल जालौन से लखनऊ भेजे गए,पीयूष रावत का श्रावस्ती से एटा तबादला,पूजा गुप्ता का बाराबंकी से चित्रकूट ट्रांसफर,प्रेम शंकर पाण्डेय सीतापुर से महाराजगंज भेजे गए,प्रिंस कुमार का कुशीनगर से बिजनौर तबादला,पुर्णेंन्दु मिश्र का गोंडा से प्रतापगढ़ तबादला,रवीकान्त चौबे का अंबेडकर नगर से संतकबीरनगर ट्रांसफर,सौरभ कुमार गुप्ता का प्रयागराज से अलीगढ़ तबादला,शिव प्रताप महोबा से जौनपुर भेजे गए,शिवाजी यादव महाराजगंज से शामली भेजे गए,शुशान्त सांवरे का बलरामपुर से कासगंज ट्रांसफर,श्वेता सिंह फतेहपुर से एटा भेजी गईं,सिद्धार्थ गुप्ता का बदायूं से महाराजगंज तबादला,सुनिष्ठा सिंह बस्ती से मैनपुरी भेजीं गईं,विकास कुमार यादव भदोही से हमीरपुर ट्रांसफर,विमल कुमार एटा से प्रतापगढ़ भेजे गए,विनीत कुमार का सोनभद्र से गोंडा तबादला,विनोद कुमार बांदा से आगरा भेजे गए
लखनऊ -सरकार का छात्रों को यात्रा भत्ता देने का फैसला ,बुंदेलखंड के 6 जिलों, सोनभद्र के छात्रों को भत्ता, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को सालाना 6000 रुपये मिलेंगे, पीएम श्री योजना के तहत चयनित छात्रों को भी लाभ, जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा में लाभ मिलेगा,बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र में माध्यमिक विद्यालय दूर हैं
लखनऊ -अवैध धर्मांतरण का आरोपी छांगुर बाबा का था प्लान,बलरामपुर, जिलों की डेमोग्राफी बदलना चाहता था,हिंदुओं को इस्लाम धर्म अपनाने का प्रलोभन देता था,बलरामपुर में इस्लामिक दावा सेंटर, मदरसा चाहता था,हिंदू धर्म के प्रति घृणा, वैमनस्यता फैलाना चाहता था,शरिया कानून से भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मंशा,एटीएस ने रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट को जानकारी दी
लखनऊ -पांच हजार महिला अभ्यर्थी बनेगी परिचालक,परिवहन निगम में सीधे संविदा परिचालक बनाएगा,अनुबंध के तहत 1800 पदों पर महिला परिचालक भर्ती,रोजगार मेले का आयोजन कर परिवहन निगम करेगा भर्ती
लखनऊ-राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान, आज लखनऊ में विशेष सफाई अभियान, सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चला सफाई अभियान।
लखनऊ-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दिया नोटिस,6 वर्ष में एक भी चुनाव न लड़ने पर दलों को नोटिस,119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को नोटिस,चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई कार्ऱवा
लखनऊ-सचिवालय अनुसचिव के घर में घुसे बदमाश,पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया,बदमाशों ने चेन, टॉप्स और अंगूठी लूटी ,महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया,इंदिरानगर में भूतनाथ मार्केट के पास की घटना
लखनऊ-महिला का मोबाइल छीन कर भागा युवक,युवक को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा,थाना जानकीपुरम क्षेत्र के इंजीनिरिंग कॉलेज चौराहे की घटना
गोरखपुर-गोरखपुर के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना और गौसेवा, सीएम योगी का आज सुबह लगा है जनता दर्शन कार्यक्रम, शिष्य के रूप में गुरुओं की विधि विधान से करेंगे पूजा
गाजियाबाद-तेज बारिश के चलते झुग्गी की दीवार गिरी,झुग्गी में रह रही महिला नाले में गिरी,अब तक नहीं मिल सका कोई सुराग,कविनगर के विवेकानंद नगर आरोबी की घटना
गाजियाबाद-बरसात में फिर लापरवाही का नतीजा,कार नहर की पटरी से फिसलकर नहर में गिरी,सड़क पर जलभराव और अंधेरे से हादसा,किसी के हताहत होने की सूचना नहीं,इंदिरापुरम, गौड र्ग्रीन एवेन्यू के पास की घटना
मुजफ्फरनगर -नगर पालिका की बारिश ने खोली पोल,कांवड़ मार्ग पर कई फिट पानी भरा,गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ियों को परेशानी,शिवचौक की परिक्रमा कर गंतव्य को जाते हैं कांवड़िये
फ़िरोज़ाबाद -मोटरसाइकिल और कार में जोरदार टक्कर,बाइक सवार की मौत, महिला व बच्चा घायल,घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी,थाना टूंडला क्षेत्र के पैराडोर होटल की घटना
जालौन-इंस्पेक्टर ने भाई-बहन संग की अभद्रता, मारपीट ,SP ने इंस्पेक्टर को निलंबित किया, जांच के आदेश,CO सदर की जांच में इंस्पेक्टर शिवप्रसाद दुबे दोषी,मारपीट की घटना CCTV कैमरें में हुई थी कैद,जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला
सीतापुर-देर रात पुलिस अधीक्षक की चली तबादला एक्सप्रेस ,5 इंस्पेक्टर सहित एक उप निरीक्षक का तबादला ,प्रभारी स्वाट अमर सिंह को कोतवाली देहात की कमा
हापुड़-दहेज लोभियो ने महिला को पीटकर घर से निकाला,दहेज मे रूपयों की मांग पूरी ना होने पर मारपीट,पति, सास, ससुर, जेठ,जेठानी, ननंद, नन्दोई पर FIR,थाना पिलखुआ कोतवाली मे दर्ज हुई FIR
हापुड़-शिक्षा राज्यमंत्री के सड़क हादसे में घायल होने का मामला,कार चालक नरेश के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज,लापरवाही, गलत तरीके से गाड़ी चलाने का मुकदमा,पुलिसकर्मी सुखजिंन्द्र सिंह ने दर्ज कराया मुकदमा