
लखनऊ – अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर पोस्ट करते हुए कहा कि आयोग में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र को बचाने का दायित्व चुनाव आयोग के कंधों पर है। माना कि आयोग पर कई तरह के अवांछित दबाव हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं समझना चाहिए कि वे अकेले हैं। अखिलेश ने कहा कि जब आयोग सही रास्ते पर चलेगा, तो करोड़ों भारतवासी उसका रक्षा कवच बन जाएंगे। उनका मानना है कि चुनाव आयोग का एक सही और साहसिक कदम देश का भविष्य और कल्याण सुनिश्चित कर सकता है।
अलीगढ़
एएमयू छात्रों की हालत भूख हड़ताल के दौरान बिगड़ गई। छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों की जांच के लिए जिला अस्पताल की टीम पहुंची। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई और दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती की सलाह दी। लेकिन छात्रों ने धरने पर ही इलाज कराने की बात कही। उनका कहना है कि उन्हें जेएनएमसी के डॉक्टरों पर भरोसा नहीं है। मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बाब-ए-सैयद गेट का है।
बागपत – प्रेमिका से मिलने आए एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। महिला के पति की तहरीर पर पत्नी, उसके प्रेमी साहिल और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पति का आरोप है कि युवक उसकी पत्नी से अवैध संबंध बना रहा था। घटना सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलौचपुरा गांव की है।
बरेली – गाली गलौज का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। दबंग ने तमंचे से गोली मार दी। युवक ऋषभ के पैर में गोली लगी, जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी दबंग को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के जनूबी बाजार की है।
कन्नौज – तिर्वा में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और हाथापाई की। पुलिस ने मामले में 10 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दरअसल, करंट लगने से मुगरा गांव के एक युवक की मौत हो गई थी। इससे गुस्साए परिजनों ने तिर्वा विद्युत उपकेंद्र के बाहर जाम लगाया और उपद्रव किया।
लखनऊ– सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप बाइक से टकराकर पलट गई। हादसे में चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बागपत – महिला की हत्या के मामले में गवाह को धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने कहा कि मुकदमे में समझौता नहीं करने पर हत्या कर दी जाएगी। एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। यह मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है।
मेरठ – भावनपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान कलेक्शन एजेंट को लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि 3 को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले एजेंट से 82 हज़ार रुपये लूटे थे। पुलिस ने उनके पास से नगदी, मोबाइल, तमंचा और बाइक बरामद की। पकड़े गए बदमाशों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
अमरोहा – गंगा में नहाने गया कक्षा 10 का छात्र डूब गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव रूखालू का निवासी था।
चंदौली – डीडीयू जंक्शन के टॉयलेट के पास मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति के सिर में चोट आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट कर रहे लोगों को थाने ले गई।
अलीगढ़ – जेल रोड पर युवकों के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गई। 6-7 युवकों ने एक युवक को लात-घूंसों और थप्पड़ों से जमकर पीटा। यह घटना थाना बन्नादेवी इलाके की है।
जम्मू कश्मीर – कठुआ जिले में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ। गांव से संपर्क पूरी तरह टूट गया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं। राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गया है।
संभल – संभल के असमोली क्षेत्र के गांव सैदपुर जसकोली में तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में दाखिल हुआ, जिससे हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में अब तक नाकाम रही है।
शामली – झिंझाना थाना क्षेत्र के लव्वा दाउदपुर गांव में मंदिर से नगदी और जेवर चोरी हो गए। खाकी वर्दी पहनकर आए 6-7 बदमाशों ने मंदिर की आलमारी से चोरी की। जब पुजारी की आंख खुली तो बदमाश भाग निकले।
लखनऊ – लखनऊ में बेकाबू कार ने 10 लोगों को कुचल दिया। इसमें 3 लोग घायल हुए, जिनका इलाज पीजीआई ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने घटना करने वाली कार को सीज कर दिया और ड्राइवर अक्षय सिंह को हिरासत में लिया है। अक्षय के खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अयोध्या – राम जन्मभूमि मंदिर में आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। रोहिणी नक्षत्र में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नक्षत्र के अनुसार आज राम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।