
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 799/2024 धारा 303(2), 317(5), 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण 1. आशुतोष जैन उर्फ तारण पुत्र अनन्त कुमार जैन निवासी बंजरिया पुर्वी नगर पालिका कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर 2. हर्षित गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी विधियानी चौराहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 3. अजय वर्मा पुत्र स्व0 ध्रुवलाल वर्मा निवासी नेदुला चौराहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को 01 अदद मुर्ति पीली धातु, 01 अदद लोटिया, 01 अदद चम्मच सफेद धातु की व नगद 14000 रुपये के साथ सोमवार को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि अरुण कुमार जैन पुत्र स्व0 रांमंनरायन जैन निवासी बंजरिया पूर्वी नगर पालिका थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा 19 अक्टूबर 2024 को अपने जैन चैत्रालय (मंदिर) से भगवान चन्द्राप्रभू की अष्टधातु की मूर्ति तथा अन्य सामान अभियुक्त आशुतोष जैन उर्फ तारण उपरोक्त के द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर प्रार्थना पत्र दिया। जिसपर थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा मु0अ0सं0 799/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का का नाम पता इस प्रकार है।
- आशुतोष जैन उर्फ तारण पुत्र अनन्त कुमार जैन निवासी बंजरिया पुर्वी नगर पालिका कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
- हर्षित गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी विधियानी चौराहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
- अजय वर्मा पुत्र स्व0 ध्रुवलाल वर्मा निवासी नेदुला चौराहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण –
01 अदद मुर्ति पीली धातु, 01 अदद लोटिया, 01 अदद चम्मच सफेद धातु की व नगद 14000 रुपये।
पूछताछ में अभियुक्त आशुतोष जैन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 25.09.2024 की रात मे मेरे द्वारा अपने घर के मन्दिर से चन्द्राप्रभू की मूर्ति की साज सज्जा की सामाग्री चादीं का सिंहासन, छत्तर, पट्टी, गोला व लोटिया तथा चम्मच चुराया गया था तथा दिनांक 15.10.2024 को मेरे द्वारा अपने घर के मन्दिर में स्थित भगवान चन्द्राप्रभू की मूर्ति चुराया गया था, जिसे मैने अपने दोस्त हर्षित को बेचने के लिये दिया था।
अभि0 हर्षित गुप्ता ने बताया कि दिनांक 26.09.2024 को आशुतोष जैन ने अपने घर में चोरी करके मुझे चन्द्राप्रभू की मूर्ति की साज सज्जा की सामाग्री चांदी का सिहांसन, छत्तरी, पट्टी, गोला व लुटिया तथा चम्मच बेचा था, जिसे मैने नेदूला चौराहे पर स्थित बाला जी ज्वैलर्स नाम के दुकानदार अजय वर्मा पुत्र स्व0 ध्रुवलाल वर्मा निवासी नेदुला चौराहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्त कबीर नगर को बेचा था। उसने मुझे 1,03,000 रुपये दिये थे जिसमें से मैने 29,000रुपये आशुतोष जैन को दिया था तथा बाकी अपने पास रख लिया था । उसके बाद दिनांक 16.10.2024 को आशुतोष जैन ने मुझे चन्द्राप्रभू की पीली धातु की मूर्ति अपने घर से चोरी करके मुझे बेचने के लिये दिया था।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 राजीव सिंह, हे0का0 सम्पूर्णानन्द यादव, का0 अनिल प्रसाद, व0उ0नि0 राजेश कुमार दूबे, का0 रंजन राजभर, का0 आदित्य सिंह, का0 धर्मेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।