
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद में संचालित समेकित शिक्षा में दिव्यांग बच्चों को राज्य परियोजना निदेशक द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को समग्र शिक्षा संत कबीर नगर एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में विकास क्षेत्र ब्लाक संसाधन केन्द्र बधौली पर कक्षा 1 से 08 तक विद्यालयों में अध्ययनरत 06 से 14 आयु वर्ग एव आगनवाड़ी में नामांकित बच्चो व रमशा के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु पंजीकरण शिविर का आयोजन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ रजनीश बैद्यनाथ द्वारा कराया गया।

कैम्प में एलिम्को कानपुर के आर्थोटिक एण्ड प्रोस्थोटिक विशेषज्ञ अमित कुमार, आनंद सिंह, ऑडियोलरजिस् कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण द्वारा दिव्यांग बच्चो का परीक्षण किया गया तथा उपकरणो हेतु चिन्हित किया गया, त मो0 उमंग व मनीष कुमार शर्मा(डाटामेन) द्वारा बच्चों का डाटा ऑनलाइन किया गया।
कैम्प मे अद्यतन 269 बच्चों का पंजीकरण किया गया तथा अद्यतन 185 बच्चो को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। कैम्प खण्ड शिक्षा अधिकारी बधौली निधि श्रीवास्तव की देखरेख मे सम्पन्न हुआ।
, कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पेशल एजूकेटर दुर्गेश यादव तृप्ता सिंह शिवम सिंह रंजन चौधरी अर्चना त्रिपाठी सविता उपाध्याय विश्वनाथ विश्वकर्मा शंभू प्रसाद वीरेंद्र चौधरी धर्मराज यतींद्र नाथ आर्य धर्मेंद्र चौधरी अमित कुमार जगदीश प्रसाद अमर नाथ रंजन दिलीप यादव विश्वनाथ विश्वकर्मा प्रमोद उपाध्याय जनकधारी रत्नेश धर पाठक आशीष दूबे शिवशरण प्रेमशंकर चौधरी व फिजियोथेरेपिस्ट डा सुशील कुमार तथा ब्लाक संसाधन केन्द्र के विश्वजीत तुषार सहित समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।