के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार ने सर्वसाधारण को सूचनार्थ अवगत कराया है कि सचिव, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा प्रदेश के निर्धनतम परिवारों (Zero Poverty) को डी0बी0टी0 से संतृप्त किये जाने हेतु पात्र निर्माण श्रमिकों का पंजीयन “उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड” के अन्तर्गत कराकर बोर्ड के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आच्छादित कराते हुये नियमानुसार हितलाभ प्रदान किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने ऐसे निर्धनतम पात्र व्यक्तियों का निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकरण हेतु पात्रता एवं प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए बताया कि ऐसे सभी निर्धनतम परिवार जोकि 18 से 60 वर्ष की आयु के हैं और जिन्होंने पंजीकरण के समय पिछले 12 माह में 90 दिनों तक का कार्य निर्माण/ मनरेगा श्रमिक के रूप में किया गया हो।
पंजीकरण के समय फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आधार लिंक मोबाइल नंबर एवं निर्माण श्रमिक के रूप में गत 12 माह में 90 दिनों तक कार्य करने का प्रमाण पत्र/स्वघोषणा प्रमाण पत्र अनिवार्य है। पंजीकरण की समय रूपए 20/- पंजीकरण शुल्क व रू० 20/- अंशदान शुल्क (कुल रूपए 40/-) जमा कर एक वर्ष के लिये पंजीकरण करा सकते है अथवा पंजीकरण के समय रू० 20/-पंजीकरण शुल्क व रु0 60/- अंशदान शुल्क (कुल रूपए 80/-) जमा कर अधिकतम तीन वर्ष के लिये पंजीकरण करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिक के पंजीकरण की वैधता समाप्त होने पर रू0 20/- एक वर्ष का अंशदान जमा कर अथवा अधिकतम रूपए 60/-तीन वर्ष का अंशदान जमा कर नवीनीकृत होने पर ही विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन किया जा सकता है।
पंजीकरण/नवीनीकरण एवं योजनाओं से सम्बंधित समस्त कार्य सी0एस0सी0 (जन सेवा केन्द्र) या बोर्ड के ओपेन पोर्टल www.upbocw.in के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि उक्त पंजीकरण के पश्चात निर्माण श्रमिक को विभाग के समस्त योजनाओं (यथा- कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मृत्यु दिव्यांगता सहायता योजना, अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा) के लाभ हेतु पात्र होंगे।
उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि श्रम विभाग संत कबीर नगर द्वारा जीरो पॉवर्टी अभियान के अंतर्गत विभिन्न तिथियों में अलग-अलग विकासखंडों में शिविरों का आयोजन जन सेवा केंद्र के माध्यम से किया जाना है जिसमें जीरो पॉवर्टी तथा मनरेगा/निर्माण श्रमिकों का पंजीयन शत प्रतिशत किया जाना है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उक्त के दृष्टिगत जनपद के सभी नौ विकासखंडों में कैंप लगाया जाएगा, जिसके अनुसार खलीलाबाद विकासखंड में 14 जनवरी 2026, सेमरियांवा विकासखंड में 16 जनवरी, नाथनगर विकासखंड में 17 जनवरी, हैंसर बाजार विकासखंड में 19 जनवरी, पौली विकासखंड में 20 जनवरी, मेहदावल विकासखंड में 21 जनवरी, सांथा विकासखंड में 22 जनवरी, बेलहर कला विकासखंड में 23 जनवरी व बघौली विकासखंड में 24 जनवरी 2026 को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
